Sex Before Marriage
शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना चाहिए या नहीं? शादी से पहले सेक्स सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, जब एक रिलेशनशिप (relationship) के बारे में बात कि जाती है तो हाथ में हाथ पकड़कर चलने और डेट करने के अलावा सेक्स भी एक महत्वपूर्ण चीज मानी जाती है। भारतीय समाज में आज भी लोग एक रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं और एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधते हैं। लेकिन ऐसे में यह एक बड़ा सवाल होता है कि क्या शादी से पहले सेक्स कर सकते हैं? क्या ऐसा करना सही होता है? शादी से पहले सेक्स (Sex Before Marriage) करना हमारे समाज में लगभग वर्जित ही माना जाता है। इसे अपवित्र समझा जाता है और समाज ऐसा करने की ईजाजत नहीं देता है।
अरेंज मैरिज (arrange marriage) में पुरुष और महिलाओं का शादी से पहले किसी और के साथ सेक्स करना तो बिल्कुल वर्जित माना जाता है। लेकिन साइंस कहता है कि शादी से पहले पार्टनर के साथ सेक्स करने पर आपकी सेक्स लाइफ (sex life) बेहतर रहती है। आप एक-दूसरे की कमियों और खूबियों को समझ पाते हैं और आपको खुशी भी होती है। ऐसे में क्या करना चाहिए? शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना चाहिए या नहीं? हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि शादी से पहले सेक्स करना चाहिए या नहीं।
शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना रिश्ते को विकसित करने के लिए फायदेमंद होता है
अगर हम एक-दूसरे का सेक्सुअल साइड (sexual side) नहीं समझते हैं तो रिश्ता विकसित (Developes) नहीं हो पाता है। शादी से पहले पार्टनर के साथ सेक्स (sex) करने से आप उनकी सेक्सुअल (sexual) जरुरतों को समझ पाते हैं। बहुत से लोग सेक्स करने से पहले पार्टनर की सेक्सुअल जरुरतों को समझ नहीं पाते हैं इसलिए शादी से पहले सेक्स करने से रिश्ते को विकसित करने में मदद मिलती है।
शादी से पहले सेक्स करना रिश्ते को स्थापित करता है
मानें या ना मानें लेकिन किसी भी रिलेशनशिप में सेक्स (sex) काफी मायने रखता है। सेक्स लाइफ (sex life) अच्छी ना होने पर रिलेशनशिप ही नहीं बल्कि सात कसमें खाकर की गई शादी भी टूट जाती है। शादी करके सैटल होने के सपने सजाने से पहले अगर पार्टनर के साथ सेक्स कर लिया जाए तो रिश्ते को स्थापित करने में मदद मिलती है। आप एक-दूसरे के साथ बेड (bed) पर अच्छे अनुभव (experience) को लेकर भविष्य के लिए उत्तेजित रहते हैं।
शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने से यौन संगतता का पता चल जाता है
किसी रिश्ते में पार्टनर से भावनात्मक के साथ-साथ सेक्सुअल (sexual) तौर पर आकर्षण कोई नई बात नहीं होती है। लेकिन भावनात्मक संबंध भी कमजोर पड़ जाता है यदि आपका सेक्सुअल रिलेशन बेहतर नहीं हो पाता है। पार्टनर अगर बेड (bed) पर एक-दूसरे को संतुष्ट नहीं कर पाते हैं तो रिश्तों में खट्टास आनी शुरु हो जाती है। असंतुष्ट पार्टनर नए पार्टनर की तलाश करता है और या तो धोखा देता है या तलाक (divorce)। शादी से पहले सेक्स करने से आपको अपने पार्टनर की सेक्सुअल जरुरतों के बारे में पता चल जाता है। ऐसे में आप जरुरतों को पूरा करने और ना करने के आधार पर शादी करने का फैसला ले सकते हैं।
शादी से पहले सेक्स करने से यौन समस्याओं का पता चल जाता है
बहुत से लोग यौन समस्याओं (sexual problems) से ग्रस्त होती है। यौन समस्याएं छोटी या बड़ी कैसी भी हो सकती है। शादी से पहले सेक्स (sex) करने से आपको पता चल जाता है कि कहीं आपको या आपके पार्टनर को कोई सेक्सुअल प्रोब्लम तो नहीं हैं? यदि ऐसा है तो इसका ईलाज क्या हो सकता है? अगर इसका ईलाज संभव ना हो तो रिश्ते को आगे बढ़ाया जाना चाहिए या नहीं? इस तरह की तमाम बातों को आप ध्यान में रख कर अपने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
शादी से पहले सेक्स ना करने फायदे
शादी से पहले सेक्स ना करने से रिश्ता मजबूत बनता है
शादी से पहले सेक्स (sex) करने से कई तरह के फायदे होते हैं। लेकिन यदि आप अपने पार्टनर को शादी से पहले नहीं जानते हैं तो ऐसे में आपको एक-दूसरे को जानने में काफी समय लगता है। इस समय में आपका रिश्ता मजबूत होता है। लेकिन शादी से पहले सेक्स करने से फोकस (focus) प्यार और भावनाओं की बजाय सेक्स पर अधिक होता है। ऐसे में लविंग रिलेशनशिप (loving relationship) की बजाय सेक्सुअल रिलेशनशिप (sexual relationship) की तरफ आपका रिश्ता बढ़ने लगता है और रिश्ते में भावनाएं पनपने का उतना मौका नहीं मिल पाता है। रिश्ते को भावनात्मक रुप से मजबूत बनाने के लिए शादी से पहले सेक्स नहीं करना चाहिए।
शादी से पहले सेक्स न करने के फायदे आप स्वार्थी हो कर खुद के बारे में सोचने की बजाय दोनों के बारे में सोचते हैं
किसी एक बंधन के बिना सेक्सुअल इंटीमेसी (sexual intimacy) एक स्वार्थ की भावना जैसा होता है। जब आप पार्टनर को पहले से नहीं जानते और उसके साथ सेक्स करते हैं तो यह एक कैजुअल सेक्स (casual sex) जैसा होता है। जिसमें आप पार्टनर और उसकी खुशी के बारे में ना सोचकर सिर्फ अपने आनंद के बारे में सोचते हैं। शादी से पहले पार्टनर से सेक्स (sex) करने पर आप अगर उस चीज का मजा लेने लगते हैं तो आप प्यार से ज्यादा सेक्स और अपनी जरुरतों पर फोकस (focus) करते हैं।
किसी भी प्यार के रिश्ते की नींव यदि सिर्फ और सिर्फ सेक्स है तो रिश्ता जल्द ही बोरिंग (boring) बन जाता है साथ ही टूट भी जाता है। ऐसे में दूसरा पार्टनर रिश्ते को लेकर असुरक्षित भी हो जाता है। रिश्ते में स्वार्थी होकर खुद के बारे में ना सोचने के लिए रिश्ते में उतने प्यार को विकसित करना होता है और ऐसे में शादी से पहले प्यार करने का समय लें और उसके बाद ही सेक्स करें।
शादी से पहले सेक्स करने के नुकसान से ब्रेकअप होने का खतरा रहता है
जिस भी व्यक्ति के साथ आप जीवनभर रहना चाहते हैं आप उसके साथ ही शादी करते हैं। सेक्स (sex) करने वाला पार्टनर अनुभवी हो यह जरुरी नहीं। बहुत सी बातें लोग पार्टनर से सेक्स (sex) करने के दौरान सीखते हैं। ऐसे में अगर आप रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं लेते और सीधे सेक्स करने लगते हैं तो हो सकता है कि आपको उतना अच्छा ना लगे। ऐसे में पार्टनर्स एक-दूसरे को समझने की बजाय ब्रेकअप (breakup) करना ज्यादा बेहतर मान लेते हैं इसलिए शादी से पहले सेक्स (sex) करने की बजाय रिश्ते को विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए।
शादी से पहले सेक्स करने से कैसे बचें
शादी से पहले अपने पार्टनर या अपनी रिलेशनशिप पार्टनर (Relationship partner) के साथ सेक्स करने से बचने का एक ही तरीका है कि आपका रिश्ता भावनात्मक रुप से बेहद मजबूत हो। किसी भी रिश्ते में भावनाओं को पनपने में समय लगता है और अगर आपका रिश्ता भावनात्मक रुप से बेहद मजबूत होता है तो आपके मन में किसी तरह का स्वार्थ नहीं होता है और आप पार्टनर को सिर्फ यौन संबंध (sexual relationship) बनाने का जरिया नहीं समझते हैं। स्वार्थ और प्यार दो अलग-अलग चीजें होती है और रिश्ते को भावनात्मक रुप से मजबूत बनाएं ताकि आप शादी से पहले सेक्स करने के लिए उत्तावलापन (excitement) ना रखें।